राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 74वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश आज बापू को याद कर रहा है। पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दिल्ली में राजघाट पर पहुंचकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।
Published: 30 Jan 2022, 1:48 PM IST
इस मौके पर शिवसेना नेता बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर बयान दिया। संजय राउत ने कहा, “जिन्ना की मांग पाकिस्तान के गठन की थी। अगर कोई वास्तविक 'हिंदुत्ववादी' होता, तो वह गांधी को नहीं जिन्ना को गोली मारता। ऐसा कृत्य देशभक्ति का कार्य होता। गांधी जी के निधन पर आज भी दुनिया शोक में है।”
Published: 30 Jan 2022, 1:48 PM IST
राउत के बयान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मसले पर प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने भी 'हिंदुत्ववादी' शब्द का इस्तेमाल करते हुए बापू को याद किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “एक हिंदुत्ववादी ने गांधी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं!”
Published: 30 Jan 2022, 1:48 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Jan 2022, 1:48 PM IST