हालात

संजय राउत ने शिवाजी की प्रतिमा ढहने को महाराष्ट्र की अस्मिता पर प्रहार बताया, मांगा सीएम शिंदे का इस्तीफा

राउत ने कहा कि प्रतिमा निर्माण से जुड़े सभी ठेकेदार मुख्यमंत्री के करीबी थे और उन्होंने नियमों की अवहेलना कर इसके निर्माण को संपन्न किया जिसकी वजह से आज यह ढह गई। शिवाजी महाराज की प्रतिमा का टूटना महाराष्ट्र की अस्मिता पर बड़ा प्रहार है।

संजय राउत ने शिवाजी की प्रतिमा ढहने को महाराष्ट्र की अस्मिता पर प्रहार बताया, मांगा सीएम शिंदे का इस्तीफा
संजय राउत ने शिवाजी की प्रतिमा ढहने को महाराष्ट्र की अस्मिता पर प्रहार बताया, मांगा सीएम शिंदे का इस्तीफा फोटोः IANS

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के इरादे नेक नहीं थे। इन लोगों ने राजनीतिक भावना से ओतप्रोत होकर इस प्रतिमा का निर्माण करवाया था, जिसकी वजह से यह ढह गई। अगर इन लोगों के इरादे नेक होते, तो आज ऐसी स्थिति ही पैदा नहीं होती।

Published: undefined

संजय राउत ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “कुछ लोग सत्ता के नशे में इस कदर चूर हैं कि वो जमीन पर देख ही नहीं पा रहे हैं। वे इस बात को जान ही नहीं पा रहे हैं कि मौजूदा स्थिति जमीन पर कैसी है।” उन्होंने कहा, “हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधुदुर्ग किले में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया था। इसे वायुसेना की ओर से बनवाया गया था, लेकिन मैं यहां एक खुलासा करना चाहता हूं कि इसे जल्दबाजी में बनवाया गया था। कई लोगों ने इसकी जल्दबाजी पर सवाल भी उठाए थे, लेकिन उनकी बातों को सिरे से खारिज कर दिया गया।”

Published: undefined

उन्होंने आरोप लगाया, “प्रतिमा निर्माण से जुड़े सभी ठेकेदार मुख्यमंत्री के करीबी थे और उन्होंने नियमों की अवहेलना कर इसके निर्माण को संपन्न किया जिसकी वजह से आज यह ढह गई। यह हम सभी लोगों के लिए शर्म की बात है। शिवाजी महाराज की प्रतिमा का टूटना महाराष्ट्र की अस्मिता पर बड़ा प्रहार है। प्रशासन से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो कहा गया कि तेज हवा की वजह से ऐसा हो गया। मैं कहता हूं कि तेज हवा उनके मन में है, इसलिए ऐसा हुआ है, जिसे हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते।”

Published: undefined

बता दें कि चार दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रतिमा का अनावरण किया था। इसे भारतीय नौसेना के तत्वावधान में बनाया गया था। अब नौसेना ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की है। सिंधुदुर्ग पुलिस ने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना में पुलिस ने ठेकेदार जयदीप आप्टे और स्ट्रक्चरल कंसलटेंट चेतन पाटिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 110, 125, 318 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined