आर्यन खान केस में नया ट्विस्ट आया है। इसके तहत मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को इस केस की जांच से हटा दिया गया है। समीर वानखेड़े की टीम ने ही आर्यन खान और अन्य लोगों को मुंबई क्रूज ड्रग्सकेस में गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने स्पष्ट किया है कि एनसीबी की ऑप्रेशन ब्रांच ने मुंबई एनसीबी की जोनल यूनिट से 6 केस अपने हाथ में लिए हैं। ऐसा इन केसों की गहराई से जांच करने के लिए किया गया है।
Published: undefined
एनसीबी ने यह भी कहा है कि किसी भी अफसर को एनसीबी से हटाया नहीं गया है। सभी अफसर जांच में मदद करते रहेंगे। लेकिन आर्यन खान केस की जांच से समीर वानखेड़े को हटाए जाने पर जहां समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्होंने खुद ही इस केस की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की बात कही थी, वहीं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने इस पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि 'यह तो अभी शुरुआत है...'
Published: undefined
समीर वानखेड़े के यह कहने पर कि उन्होंने खुद ही अपने को इस केस की जांच से अलग करने की अपील की थी, नवाब मलिक ने कहा है कि या तो न्यूज एजेंसी समीर वानखेड़े के बयान को गलत ढंग से पेश कर रही है या फिर देश को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि, "समीर वानखेड़े ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उन पर जो अवैध वसूली और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं उनकी जांच मुंबई पुलिस से नहीं बल्कि सीबीआई या एनआईए से कराई जानी चाहिए। कोर्ट ने उनकी यह अर्जी खारिज कर दी थी।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined