मुंबई में क्रूज रेव पार्टी पर छापा मारकर ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा करने वाले मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की आज फिर से एनसीबी की विजिलेंस टीम के सामने पेशी हुई। क्रूज रेव पार्टी में छापे के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी और उसके बाद महाराष्ट्र के एक मंत्री द्वारा एक के बाद एक आरोप लगाए जाने के बाद समीर वानखेड़े चर्चा में हैं। आरोपों के बाद उनकी जांच के लिए एक टीम बनाई गई है जो उनसे पहले भी पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को फिर समीर वानखेड़े से एनसीबी की विजिलेंस टीम ने 4 घंटे से ज्यादा वक्त तक पूछताछ की।
पूछताछ खत्म होने के बाद विजिलेंस टीम के प्रमुख ने बताया कि समीर वानखड़े का आज बयान दर्ज किया गया है। लेकिन क्या कुछ सामने आया इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।
Published: undefined
इस दौरान समीर वानखेड़े और एक प्राइवेट जासूस और एनसीबी के गवाह के पी गोसावी पर सनसनीखेज आरोप लगाने वाले प्रभाकर साइल को अभी तक एनसीबी ग्रिल नहीं कर सकी है। विजिलेंस टीम के प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह का कहना है कि प्रभाकर साइल से अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है। उनके मुताबिक प्रभाकर साइल इस मामले में बेहद अहम कड़ी साबित हो सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined