यूपी के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर गाजीपुर से समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
अफजाल अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। सोची समझी रणनीति के तहत पहले उत्तेजना फैलाई गई और फिर नियंत्रण करने के नाम पर बेगुनाहों के साथ गलत कार्रवाई की गई।"
Published: undefined
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि नब्बे प्रतिशत जनता ने विपक्ष को नकारा है। अगर यही व्यवस्था रहा तो एक दिन प्रधानमंत्री मोदी को सौ प्रतिशत जनता स्वीकार कर लेगी। पीएम मोदी बताएं कि क्या झारखंड, बंगाल, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की जनता ने उन्हें स्वीकार किया है। इन राज्यों में बीजेपी को जनता ने खारिज कर दिया। उनका फोकस कहां है, सब जानते हैं। उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने जो जीत दर्ज की है, उन लोगों का पहले नाम निकाल कर पढ़ लीजिए, खुद ये बात बीजेपी को नहीं पचेगी। पीडीए के लोग ही जीत गए है, कतार भले कोई हो।
Published: undefined
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ। बवाल के बाद कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। संभल में एक दिसंबर तक बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined