मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अभिनेता सलमान खान पर हमले का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान के नाम का धमकी भरा मैसेज मिला है। धमकी भरा मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है। मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर यह धमकी भरा मैसेज मिला है, जिसमें लिखा है, “इसको हल्के में ना लें, वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।”
Published: undefined
मैसेज में अभिनेता सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाबा सिद्दिकी सलमान के दोस्त भी थे और कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ उनकी गहरी दोस्ती थी।
Published: undefined
इससे पहले मुंबई पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से एक सुक्खू नाम के शूटर को गिरफ्तार किया था। यह शूटर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में आरोपी है। इसके खिलाफ केस भी दर्ज है। सुक्खू बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर बताया गया है। उसे नवी मुंबई लाया गया है।
मुंबई पुलिस और हरियाणा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई के इस शार्प शूटर को पानीपत से गिरफ्तार किया था। आरोप है कि सुक्खा ने साल 2022 में लॉरेंस और गोल्डी बरार के इशारे पर मुंबई में सलमान खान के पनवेल वाले फॉर्म हाउस की रेकी की थी। रेकी के बाद सलमान पर हमला करना था, लेकिन उसका प्लान फेल हो गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined