हालात

CAA Protest: रिहा होने के बाद छलका सदफ जाफर का दर्द, कहा- पेट में लात मार, पुलिसवालों ने पाकिस्तान जाने को कहा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में सदफ जाफर के घर जाकर उनके बच्चों और परिवार के लोगों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया था। आज रिहा होने के बाद सदफ जाफर ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने उनके बच्चों की देखभाल की है, उससे वह बेहद खुश हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार की गईं अभिनेत्री और कार्यकर्ता सदफ जाफर ने पुलिस पर हिरासत में मारपीट का आरोप लगाया है। अपनी आपबीती बयां करते हुए उन्होंने कहा कि हिरासत के दौरान पुलिस वालों ने उनके पेट में लात मारी और पाकिस्तान जाने के लिए कहा। सदफ ने आरोप लगाया कि हिरासत के दौरान खुद को महानीरिक्षक रैंक का अधिकारी बता रहे एक पुलिस अधिकारी ने भी उन्हें पीटा।

मंगलवार को जेल से रिहाई के बाद सदफ जाफर ने हिरासत के दौरान अपनी आपबीती बयां करते हुए कहा, "हिरासत में पुलिसवालों ने मुझे गाली दी। एक पुरुष पुलिसकर्मी ने पेट में लात मारी और मुझे पाकिस्तानी कहा। एक महिला पुलिसकर्मी ने भी थप्पड़ मारा। फिर एक पुरुष अधिकारी ने मुझे पीटा, जिसने दावा किया कि वह एक महानिरीक्षक रैंक का अधिकारी है।"

Published: undefined

कांग्रेस से जुड़ी सदफ जाफर ने प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शनों को सांप्रदायिक रंग देने, निर्दोष व्यक्तियों को गिरफ्तार करने और बेरहमी से पिटाई करने के लिए पुलिस को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि "मेरा एकमात्र डर यही था कि मैं एक सिंगल मदर हूं और अपने छोटे बच्चों से दूर रहूंगी। मैं पुलिस द्वारा क्रूरतापूर्वक मारपीट करने से भी आशंकित थी। लेकिन अब मेरे दोनों डर खत्म हो गए हैं। योगी सरकार ने सारा डर निकाल दिया है। हम आगे भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और सीएए के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा

Published: undefined

गौरतलब है कि लखनऊ की सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस से जुड़ीं सदफ जाफर को लखनऊ पुलिस ने दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए 19 दिसंबर को परिवर्तन चौक पर हुए प्रदर्शन स्थल से उस समय गिरफतार किया था, जब वह प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा का फेसबुक लाइव कर रही थीं। इस दौरान वह बार-बार वहां मौजूद पुलिस वालों से पत्थरबाजी कर रहे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग करती नजर आ रही थीं, लेकिन इसी दौरान पुलिस ने अचानक आकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और फिल्मकार मीरा नायर समेत कई हस्तियों ने सदफ जफर की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए उनकी रिहाई की मांग की थी। प्रियंका गांधी ने लखनऊ में सदफ जाफर के घर जाकर उनके बच्चों और परिवार के लोगों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया था। आज रिहा होने के बाद सदफ जाफर ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने उनके बच्चों की देखभाल की है, उससे वह बेहद खुश हैं।

Published: undefined

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते साल 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार पूर्व आईपीएस अधिकारी एस आर दारापुरी और कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जाफर को स्थानीय सत्र अदालत ने शनिवार को जमानत दे दी थी, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी न होने के कारण उनकी जेल से रिहाई नहीं हो सकी थी। दोनों सामाजिक कार्यकर्ताओं को मंगलवार सुबह लखनऊ जिला जेल से रिहा किया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया