हालात

सबरीमाला: सैकड़ों साल की परंपरा तोड़ 40 साल की 2 महिलाओं ने किए दर्शन, शुद्धिकरण के लिए मंदिर बंद

केरल के सबरीमाला मंदिर में बुधवार तड़के करीब 40 साल की दो महिलाओं ने प्रवेश किया। इसके बाद मंदिर को शुद्धिकरण के लिए बंद कर दिया गया। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने महिला श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

केरल के सबरीमाला मंदिर में बुधवार सुबह 40 साल की दो महिलाओं ने प्रवेश किया। इसके साथ ही सालों से चली आ रही परंपरा भी टूट गई। वहीं, मंदिर में 40 साल की महिलाओं के प्रवेश पर पुजारियों ने विरोध जताते हुए शुद्धिकरण के लिए बंद कर दिया है।

Published: undefined

खबरों के मुताबिक, करीब 40 साल की दो महिलाएं सुबह पौने चार बजे के करीब मंदिर में प्रवेश की और वहां पूजा अर्चना की। इससे पहले दोनों महिलाएं 18 दिसंबर को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की थी लेकिन भारी विरोध के चलते कामयाब नहीं हो पाईं थी। दोनों के प्रवेश करने का वीडियो भी सामने आया है। वहीं सीएम पिनरई विजयन ने महिला श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं।

Published: undefined

केरल के पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने भी पुष्टी करते हुए कहा कि 40 साल की दो महिलाओं ने मंदिर में पूजा की हैं और पुलिस की जिम्मेदारी है कि उनको सुरक्षा मुहैया कराए।

Published: undefined

दूसरी ओर मंदिर में 40 साल की महिलाओं के प्रवेश पर पुजारियों ने विरोध जताते हुए शुद्धिकरण के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए हैं। शुद्धिकरण की धार्मिक प्रक्रिया के बाद कपाट फिर खोले जाएंगे।

Published: undefined

बता दें कि पिछले साल सिंतबर महीने में सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल की महिलाओं की एंट्री पर बैन को सुप्रीम कोर्ट ने खत्म कर दिया था लेकिन फिर भी कई संगठनों द्वारा सबरीमाला मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर विरोध जारी था। इस विरोध के बाद मंगलवार को महिलाओं ने एकजुट होकर 620 किमी लंबी महिला वॉल बनाई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined