मेघालय विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्यपाल फागू चौहान के हिंदी में भाषण देने के विरोध में जमकर हंगामा हुआ। हिंदी में भाषण के विरोध में विधायक अर्डेट मिलर बसाइवामोइत सहित वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी (वीपीपी) के चार सदस्य सदन से बाहर चले गए। मामले पर मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि यह अच्छा संकेत नहीं है।
Published: undefined
नाराज विधायक अर्डेट मिलर बसाइवामोइत ने तर्क दिया कि राज्यपाल का हिंदी में भाषण देना एक अनुचित इशारा था क्योंकि अंग्रेजी सदन की आधिकारिक भाषा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार खासी और गारो भाषाओं को मान्यता देने में हिचकिचा रही है और दूसरी ओर राज्यपाल सदन में हिंदी में बात कर रहे हैं।
Published: undefined
भारी हंगामे के बीच भले ही मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और स्पीकर थॉमस संगमा ने दावा किया कि राज्यपाल के भाषण की प्रतियां हिंदी में दी गई थीं, लेकिन विरोध नहीं थमा। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे राज्यपाल को अपना भाषण पूरा करने दें, लेकिन अपना विरोध जारी रखते हुए वीपीपी के चार विधायक कुछ ही देर बाद सदन से बाहर चले गए।
Published: undefined
इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि हमारे विचारों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह अच्छा संकेत नहीं है। वहीं राज्यपाल के भाषण का विरोध करने वाले विधायकों ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर स्थानीय भाषाओं के ऊपर हिंदी थोपने की साजिश करने का आरोप लगाया। मेघालय में हाल ही में कोनराड संगमा के नेतृत्व में एनपीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकारी बनी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined