दिल्ली के रामलीला मैदान में आज भारतीय किसान संघ की ‘किसान गर्जना रैली’ होने वाली है। किसान गर्जना रैली में करीब 50 हजार किसान शामिल होने की जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली है। इसको देखते हुए दिल्ली के कई रूटों में ट्रैफिक जाम के हालात हो सकते हैं।
Published: undefined
किसानों की मांग है कि सरकार MSP पर अपना वादा पूरा करे। साथ ही खेती को GST से मुक्त किया जाए। साथ ही भारतीय किसान यूनियन की मांग है कि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में खेती की बढ़ी हुई लागत के अनुपात में बढ़ोतरी की जाए, साथ ही अनाज में सब्सिडी के अलावा DBT के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही किसानों को अपनी उपज से कारोबार करने का लायरेंस देने की मांग भी की गई है।
Published: undefined
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रामलीला मैदान के आसपास के कई रूटों को डायवर्ट किया है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि घर से निकलने से पहले उन सभी रूट्स को चेक कर लें, जिससे वे ट्रैफिक जाम में फंसने से बच सकें।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मिरदर्द चौक, दिल्ली गेट, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, मिंटो रोड, कमला मार्केट से हमदर्द चौक, अजमेरी गेट, भवभूति मार्ग, पहाड़गंज चौक, चमन लाल मार्ग पर रूट डायवर्जन रहेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined