महाराष्ट्र के धुले में एक कंटेनर ट्रक और राज्य परिवहन बस की सीधी टक्कर में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। धुले नियंत्रण कक्ष के अधिकारी एएल पाटिल के अनुसार, नीमगुल गांव के पास रविवार देर रात यह दुर्घटना घटित हुई।
Published: 19 Aug 2019, 10:44 AM IST
पाटिल ने बताया, “जब शहादा-दोंडाईचा रोड पर हादसा हुआ उस समय बस औरंगाबाद की ओर जा रही थी। दोनों गाड़ियों के ड्राइवर की मौत हो चुकी है।” मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कम से कम तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Published: 19 Aug 2019, 10:44 AM IST
खबरों के मुताबिक, म राज्य परिवहन सेवा की बस धुले से औरंगाबाद की तरफ जा रही थी तभी एक कटेंनर ट्रक से टक्कर हो गई। बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में मौक पर ही 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद कई यात्री बस की केबिन में फंस गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस में 45 लोग सवार थे।
Published: 19 Aug 2019, 10:44 AM IST
पुलिस के अनुसार दुर्घटना से हुई मौत का मामला दर्ज किया जाएगा, इसकी प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 19 Aug 2019, 10:44 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 Aug 2019, 10:44 AM IST