बिहार विधान परिषद की सदस्यता से निष्कासित किए गए पार्टी नेता सुनील सिंह को आरजेडी ने सोमवार को सम्मानित किया। इस मौके पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के लिए पद का बलिदान देने वाले सुनील सिंह के सम्मान में पूरा आरजेडी परिवार साथ खड़ा है। इस मौके आरजेडी के कई नेता उपस्थित रहे।
Published: undefined
आरजेडी प्रदेश कार्यालय में आयोजित सम्मान सभा को संबोधित करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। आम जनता को संदेश देना है कि बहस और मुद्दे की बातें उठाकर सुनील सिंह ने लोकतंत्र को जीवंत रखा। आज ऐसे योद्धा का हम सभी सम्मान करते हैं।
Published: undefined
इस मौके पर पूर्व एमएलसी और पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि एमएलसी पद तो बहुत छोटी बात है, अगर लालू यादव के विचार और जनता के मुद्दे पर मुझे दस एमएलसी पद भी त्यागना पड़े तो मैं सहर्ष कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी आवाज को सदन में सत्ता पक्ष रोक सकता है, लेकिन, सड़क पर नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि मैं क्षत्रिय समाज से आता हूं, सदस्यता खत्म करने से पहले मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया। मैं उन सभी को माफ करने की बात सदन में कहता। क्योंकि, यह समाज माफ करने पर विश्वास करता है।
Published: undefined
बता दें कि आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह की विधान परिषद की सदस्यता शुक्रवार को समाप्त कर दी गई। सुनील सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के आरोप में की गई है। यह फैसला विधान परिषद की आचार समिति की रिपोर्ट के बाद लिया गया है। आरजेडी एमएलसी पर आरोप था कि उन्होंने सदन में असंसदीय और अमर्यादित व्यवहार किया। विधान परिषद की आचार समिति की रिपोर्ट आने के बाद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सुनील सिंह की सदस्यता रद्द करने के आदेश दिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined