हालात

बिहार में 12 वोट से हारने वाले आरजेडी प्रत्याशी पहुंचे हाईकोर्ट, लगाई जांच कराने की गुहार

हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में हिलसा से आरजेडी प्रत्याशी रहे शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि अफसरों ने नीतीश सरकार के दबाव में जानबूझकर उन्हें हरा दिया। उन्होंने हाईकोर्ट से जांच कराने का आदेश देने की मांग की है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार चुनाव में हिलसा विधानसभा क्षेत्र से केवल 12 वोटों से चुनाव हार कर चर्चा में आए आरजेडी के उम्मीदवार शक्ति सिंह यादव ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मतों की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाकर चुनाव परिणाम की जांच कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि उन्हें सरकार के दबाव में अन्यायपूर्ण तरीके से जानबूझकर हराया गया है।

Published: undefined

जनसत्ता की खबर के अनुसार आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव का दावा है कि काउंटिंग में वह 549 मतों से जीत गए थे, लेकिन तभी 8-9 नंबर टेबल पर कुछ गड़बड़ी की गई। उस समय सभी उम्मीदवार वहां से निकल चुके थे। यहां तक कि जेडीयू के उम्मीदवार भी वहां नहीं थे। इसी बीच कंप्यूटर टैबलेटिंग में गड़बड़ी कर जेडीयू उम्मीदवार के 90 मतों को 190 कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उस दिन के वीडियो फुटेज में सबकुछ साफ-साफ देखा जा सकता है।

Published: undefined

हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में हिलसा से जेडीयू के कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को कुल 61,848 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी के शक्ति सिंह यादव को कुल 61,836 वोट मिले। दोनों के मतों में केवल 12 वोटों का अंतर है। शक्ति सिंह यादव का कहना है कि अफसरों ने सरकार के दबाव में जानबूझकर हराया है। उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया की जीत को अन्यायपूर्ण बताया।

Published: undefined

शक्ति सिंह ने पटना हाईकोर्ट से मामले की जांच के आदेश देने की मांग की है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए बेहद दुखद बताते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि न्यायालय ऐसा फैसला दे, जो दूसरों के लिए भी नजीर बन सके।” उन्होंने दावा किया कि गोपालगंज की भोरे सीट से जेडीयू उम्मीदवार सुनिल कुमार हार गए थे, लेकिन वहां रीकाउंटिंग कराकर उन्हें गलत तरीके से जिता दिया गया। ऐसा ही बरबीघा में कांग्रेस के प्रत्याशी गजानंद शाही के साथ भी हुआ था। बहरहाल इस पूरे मामले में अब गेंद न्यायालय के पाले में है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined