हालात

इन विभागों के रिटायर्ड कर्मचारी सोशल मीडिया पर पोस्ट से पहले सावधान! वरना रुक जाएगी आपकी पेंशन

अब खुफिया या सुरक्षा से संबंधित संगठनों से रिटायर्ड अधिकारी बिना इजाजत कोई भी चीज प्रकाशित नहीं कर सकते हैं। अगर कर्मचारी ऐसा करते हैं तो बिना अनुमित सामग्री पब्लिश करने पर उनकी पेंशन रोक दी जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मोदी सरकार ने देश के सेवानिवृत्ति लोगों पर पाबंदी लगाई है। केंद्र सरकार ने पेंशन नियमों में संशोधन किया है। इसके मुताबिक अब खुफिया या सुरक्षा से संबंधित संगठनों से रिटायर्ड अधिकारी बिना इजाजत कोई भी चीज प्रकाशित नहीं कर सकते हैं। अगर कर्मचारी ऐसा करते हैं तो बिना अनुमित सामग्री पब्लिश करने पर उनकी पेंशन रोक दी जाएगी। नए संशोधन के मुताबिक, अब किसी भी खुफिया या सुरक्षा से संबंधित संगठन के अधिकारियों को किसी भी कंटेंट को प्रकाशित करने से पहले जानकारी देनी होगी।

Published: 02 Jun 2021, 12:38 PM IST

संशोधित नियमों के अनुसार, जिम्मेदार अधिकारी को यह तय करने का अधिकार होगा कि प्रकाशन के लिए प्रस्तावित सामग्री संवेदनशील है या असंवेदनशील है। अगर गलत पोस्ट से संगठन की छवि खराब होती है तो गलत सामग्री परोसने वाले अधिकारियों की पेंशन तत्काल प्रभाव से रोक दी जाएगी।

Published: 02 Jun 2021, 12:38 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 02 Jun 2021, 12:38 PM IST