देश में महंगाई में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में खुदरा महंगाई दर आठ माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। जनवरी में यह 6.01 फीसदी पर थी, जो अब बढ़कर 6.07 फीसदी हो गई है। गौरतलब है कि आरबीआई ने खुदरा महंगाई की दर को काबू में रखने के लिए एक सीमा निर्धारित किया हुआ है। महंगाई दर अगर 6 फीसदी तक जाता है तो उसे काबू में ही माना जाता है, लेकिन अब ये 6 फीसदी से ऊपर चला गया है। ऐसे में संभावना है कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। बता दें कि आरबीआई ने पिछले दो सालों से रेपो रेट को करीब चार फीसदी के आसपास बनाए रखा है। अगर ब्याज दरें बढ़ती हैं तो आपकी होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन की ईएमआई भी बढ़ेगी।
Published: undefined
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, थोक महंगाई भी फरवरी माह में बढ़ी है। यह लगातार 11वां महीना है, जब थोक महंगाई दोहरे अंकों में रही है। थोक महंगाई फरवरी में 13.11 फीसदी रही है, जो जनवरी 2022 में 12.96 फीसदी रही थी। ईंधन और बिजली की महंगाई सबसे ज्यादा 31.50 फीसदी रही है।
Published: undefined
बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल और गैस की कीमतों में दुनियाभर में तेजी देखी जा रही है। हालांकि भारत में अभी तेल की कीमतों को बढ़ाया नहीं गया है, अगर ऐसा होता है तो फिर महंगाई और भी बढ़ेगी, जो आम लोगों के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं होगी। कोरोना और लॉकडाउन से परेशान जनता की जेब पर बोझ और बढ़ जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined