आज हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था। वोटों की गिनती थोड़ी देर यानी 8 बजे से शुरु हो जाएगी, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। लेकिन वोटों की गिनती शुरु होने के तुरंत बाद ही रुझान आने शुरु हो जाएंगे और तस्वीरें 12 तक लगभग साफ होने लगेगी।
Published: undefined
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर भी आप नतीजों की जानकारी ले सकते हैं। ईसीआई की आधिकारिक वेबसाइट eciresults.nic.in और eci.gov.in पर चुनाव नतीजों से जुड़ी हर अपडेट्स मिलती रहेगी।
गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को हुए मतदान में शाम छह बजे तक हरियाणा में 65 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 60.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में 76.54 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव में 63.08 प्रतिशत मतदान हुए थे।
महाराष्ट्र की बात करें तो इस बार 288 सीटों पर कुल 3,237 उम्मीदवार चुनाव लड़ा है। जिनकी किस्मत का फैसला आज होने वाला है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 96,661 थी। महाराष्ट्र में वोटरों की बात करे तो 8.9 करोड़ मतदाता हैं। जिनमें से 4.6 करोड़ पुरुष और 4.2 करोड़ महिला मतदाता हैं और 2,634 अन्य मतदाता हैं।
बता दें कि 2014 में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। बीजेपी को 122 सीटें और शिवसेना को 63 सीटें पर जीत हासिल हुई थी। वहीं कांग्रेस ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि शरद पवार की पार्टी, एनसीपी को 41 सीटें मिली थी।
अब बात करें हरियाणा की तो हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर कुल 1,169 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाया हैं। मतदान के लिए प्रदेश में 19,578 मतदान केंद्र बनाए गए थे। वोटरों की बात करे तो 1.8 करोड़ मतदाताओं ने वोट का उपयोग किया है। जिनमें से 98 लाख पुरुष और 85 लाख महिला मतदाता हैं और 252 अन्य मतदाता हैं।
हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 47 सीटें, इनेलो को 19 सीटें और कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined