देश की राजधानी दिल्ली में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के पास सोमवार को विभिन्न सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। आपको बता दें, ये डॉक्टर्स NEET PG 2021 काउंसलिंग के लिए न्याय की मांग कर रहे है। इस दौरान वहां लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया।
Published: undefined
आपको बता दें, नीट पीजी काउंसलिंग को जल्द करने के मांग को लेकर डॉक्टर्स मौलाना आजाद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पैदल मार्च कर रहे हैं, इस दौरान पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की।
Published: undefined
खबरों की मानें तो इस मार्च में सफदरजंग से लेकर दिल्ली के तमाम बड़े अस्पतालों के डॉक्टर शामिल हैं।
Published: undefined
गौरतलब है कि नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स पिछले 11 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं। इसके अलावा काउंसलिंग शेड्यूल में लगातार हो रही देरी के चलते रेजिडेंट डॉक्टरों ने जल्द से जल्द काउंसलिंग शेड्यूल की मांग कर रहे हैं।
Published: undefined
आपको बता दें, NEET PG Counselling 2021 पहले 25 अक्टूबर 2021 से शुरू होनी थी, हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने EWS कोटे की वैधता को लेकर इस पर रोक लगा दी थी।
Published: undefined
वहीं मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने 18 दिसंबर, 2021 अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mcc।nic।in पर काउंसलिंग के संबंध में एक नोटिस जारी किया था। नोटिस के अनुसार काउंसलिंग 4 राउंड में आयोजित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस नई काउंसलिंग पॉलिसी को मंजूरी दे दी है।
Published: undefined
यह निर्णय 50 प्रतिशत पोस्ट ग्रेजुएट सीटें और 15 प्रतिशत ग्रेजुएट सीटों पर लागू होगा। ये सीटें केंद्रीय पूल के अंतर्गत आती हैं। MCC के अनुसार NEET Counselling 2021 का आयोजन चार राउंड में होगा, जैसे - एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined