महाराष्ट्र से आज एक राहत की खबर सामने आई है। राज्य में सोमवार को पिछले कुछ दिनों की तुलना में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के आंकड़े में कमी दर्ज हुई है। साथ ही नए मामलों में भी गिरावट हुई है। हालांकि राज्य में संक्रमितों की संख्या 43 लाख से अधिक हो चुकी है और अब तक संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी 65,000 से पार हो चुकी है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी में बताया कि राज्य में जहां रविवार को सबसे अधिक 832 मौतें हुई थीं, वहीं सोमवार को इस आंकड़े में कमी देखी गई और प्रदेश में 524 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 65,284 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं, जो कि देश में सबसे अधिक संख्या है।
Published: undefined
अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को पिछले एक पखवाड़े के दौरान सामने आने वाले नए कोरोना मामलों में भी गिरावट देखी गई है और सोमवार को यहां 50,000 से कम मामले दर्ज किए गए। राज्य में 18 अप्रैल को रिकॉर्ड 68,631 कोरोना के मामले सामने आए थे। वहीं सोमवार को 48,700 मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 43,43,727 हो चुकी है।
Published: undefined
मुंबई में भी हालात पिछले कुछ समय के मुकाबले सोमवार को कुछ सुधरे हुए दिखाई दिए। रविवार को जहां 5,498 कोरोना के मामले सामने आए थे, वहीं सोमवार को 3,840 मामले दर्ज किए गए। संक्रमणों में गिरावट के साथ मुंबई की स्थिति में सुधार जरूर देखा गया है, मगर यहां अभी तक सामने आए मामलों की संख्या 631,484 तक पहुंच चुकी है। मुंबई में एक दिन में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 71 दर्ज की गई, जिसके बाद देश की वाणिज्यिक राजधानी में कुल मौतों की संख्या 12,861 हो गई है।
Published: undefined
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब 698,354 से घटकर 674,770 रह गई है। वहीं, सोमवार को 71,736 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट गए, जिसके बाद यहां अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 36,01,796 हो गई है। यहां रिकवरी दर रविवार को 82.19 प्रतिशत से बढ़कर 82.92 प्रतिशत हो गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined