हालात

दिल्ली में कोरोना से राहत या जांच कम होने का असर! 24 घंटे में 12527 नए केस आए, संक्रमण दर भी घटकर 27.99 पहुंची

कोरोना जांच के आंकड़ो की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 39767 आरटीपीसीर और अन्य जांच हुए हैं, जो कि बीते कुछ दिनों के मुकाबले काफी कम है। दिल्ली में जांच कम होने को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है।

फोटोः विपिन
फोटोः विपिन 

राजधानी दिल्ली में सोमवार कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 12527 कोविड मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 24 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। हालांकि राज्य में संक्रमण दर घटी जरूर है, लेकिन अभी भी 27.99 फीसदी बनी हुई है। हालांकि इस कमी के पीछे जांच कम होने को वजह माना जा रहा है।

Published: undefined

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 12527 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 24 मौतें भी दर्ज हुई हैं, जिसके बाद अब यह आंकड़ा कुल 25,387 पहुंचा है। हालांकि दिल्ली में जांच भी बीते दिनों के मुकाबले कम हुई है। कोरोना जांच के आंकड़ो की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 39767 आरटीपीसीर और अन्य जांच हुए हैं, जो की बीते कुछ दिनों के मुकाबले कम है। दिल्ली में जांच कम होने पर भी दिल्ली कांग्रेस ने सरकार पर निशाना भी साधा है।

Published: undefined

इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 18340 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं। दिल्ली में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 83982 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 2784 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 350 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 2334 मरीज दिल्ली राज्य से हैं।

Published: undefined

इसके अलावा दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 15505 बेड्स हैं, इनमें 17. 96 फीसदी बेड्स पर मरीज हैं। वहीं 833 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं। साथ ही 909 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 140 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहें हैं। दिल्ली में निर्धारित कोविड केयर सेंटर्स में 475 बेड्स पर मरीज भर्ती हैं और हेल्थ सेंटर्स में 21 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में कुल 68275 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined