भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। लेकिन इसकी वजह से पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से तमाम उद्योग-धंधे और कारोबार पूरी तरह से ठप हैं। इसका गहरा असर कारोबारियों पर हुआ है। अब तक कई छोटे-मोटे और मझोले उद्योगों के संकट में आने की खबर आ चुकी है। लेकिन अब इस संकट का असर देश के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी पर भी पड़ने की खबर है।
Published: undefined
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संकट का असर रिलायंस इंडस्ट्रीज के तमाम कारोबार पर हुआ है। चिंताजनक गिरावट का असर इतना गहरा पड़ा है कि कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अपने पूरे साल का वेतन छोड़ने का फैसला किया है। इतना ही नहीं कंपनी के ज्यादातर कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती करने का फैसला किया गया है। ये कटौती पे ग्रेड के अनुसार 10 से 50 फीसदी तक होगी।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक मुकेश अंबानी अपना 15 करोड़ रुपये सालाना का पूरा वेतन छोड़ रहे हैं। जबकि कंपनी के कार्यकारी निदेशक, कार्यकारी समिति के सदस्यों समेत रिलायंस के निदेशक मंडल के सदस्यों के वेतन में भी 30 से 50 फीसदी तक कटौती का फैसला लिया गया है। हालांकि जिन कर्मचारियों का पैकेज 15 लाख रुपये से कम है, उनके वेतन में कोई कटौती नहीं करने की बात कही गई है। इसके साथ ही कंपनी ने कर्मचारियों का सालाना बोनस भी टाल दिया है जो हर वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मिलता था।
Published: undefined
रिफाइनरी से लेकर दूरसंचार क्षेत्र तक कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिफाइनरी कारोबार इस संकट से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कंपनी की विभिन्न इकाइयों के प्रमुखों द्वारा कर्मचारियों को भेजे गए वेतन कटौती कीृे संदेश में कहा गया है कि ‘हमारे हाइड्रोकार्बन कारोबार पर काफी दबाव है। हमें अपनी लागत को युक्तिसंगत बनाना होगा और इसके लिए हम सभी क्षेत्रों में लागत में कटौती कर रहे हैं। वर्तमान हालात की मांग है कि हम अपनी तमाम को युक्तिसंगत बनाएं और इसके लिए सभी को इसमें योगदान करने की जरूरत है। कंपनी लगातार आर्थिक और कारोबारी हालात की समीक्षा करेगी और अपनी आय बढ़ाने के जरिये तलाशेगी।’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined