हालात

बेल बॉन्ड के अभाव में नहीं रुकेगी जमानत पर रिहाई, सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों को लेकर दिए 7 अहम निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्देश में साफ कहा है कि अक्सर देखा गया है कि लोकल श्योरिटी नहीं दे पाने की वजह से कैदी की रिहाई नहीं हो पाती है। ऐसे किसी भी मामले में कोर्ट फिर से विचार करके इस शर्त को हटा भी सकती है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

भारतीय न्याय व्यवस्था में जमानत किसी आरोपी का अधिकार माना गया है, लेकिन कई बार देखा गया है कि कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी बेल बॉंड की शर्तों के कारण कई कैदी जेल में रहने को मजबूर हो जाते हैं। बेल बॉन्ड या फिर जमानत की दूसरी शर्तों के कारण जमानती आदेश के बावजूद उनकी रिहाई नहीं हो पाती और जेल में फंसे रहते हैं। इस समस्या को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 7 जरूरी निर्देश जारी कर कैदियों की रिहाई को आसान बनाया है।

शीर्ष अदालत ने अपने निर्देश में सबसे पहली बात जो कही है वह यह है कि जिस कोर्ट से कैदी को जमानत मिली है उसे हर हाल में अपने आदेश की सॉफ्ट कॉपी जेल सुपरिटेंडेंट को ई-मेल से भेजनी होगी। आदेश की यह कॉपी ऑर्डर वाले ही दिन या फिर उसके अगले दिन हर हाल में भेजनी होगी। इसके बाद जेल अधीक्षक ई प्रिजंस सॉफ्टवेयर में कैदी की जमानत की तारीख एंट्री करेगा।

Published: undefined

अपने दूसरे निर्देश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जमानत दिए जाने के सात दिनों के बाद भी अगर जेल से कैदी की रिहाई नहीं हो पाती है तो जेल अधीक्षक की यह ड्यूटी होगी कि वो डीएलएसए के सचिव को इसकी खबर दे। उस सूचना पर सचिव किसी वकील या फिर वालंटियर की ड्यूटी लगाएगा, जो कैदी की रिहाई को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव मदद करेंगे।

अगले निर्देश में शीर्ष कोर्ट ने कहा है कि नेशनल इनफोर्मेटिक सेंटर ई प्रिजंस के सॉफ्टवेयर में ऐसी व्यवस्था करेगा जिससे जमानत की तिथि के साथ ही कैदी की रिहाई की तारीख भी जेल के सॉफ्टवेयर में दर्ज हो जाए। इसके 7 दिनों बाद भी अगर कैदी रिहा नहीं होता है तो अपने आप इसका ई मेल डीएलएसए को चला जाएगा।

Published: undefined

सुप्रीम कोर्ट ने अले निर्देश में साफ कहा है कि इसके बाद डीएलएसए कैदी की आर्थिक स्थिति को देखेगा। अगर वह बेल बॉंड की जरूरी शर्तें पूरी करने की स्थिति में नहीं है तो वह कैदी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की एक रिपोर्ट तैयार कराएगा और इस रिपोर्ट को कोर्ट के समक्ष रखेगा। डीएलएसए की कोशिश होगी कि कैदी को रियायत दिलाई जा सके।

शीर्ष कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि अगर कैदी यह दरखास्त करता है कि वो रिहाई के बाद बेल बॉन्ड और श्योरिटी जमा करा देगा तो कोर्ट उसके हालात पर विचार करके उसे टेंपरेरी जमानत दे सकती है। हालांकि यह जमानत एक तय समय के लिए होगी। इस अवधि के भीतर कैदी को कोर्ट में बॉन्ड के साथ श्योरिटी जमा कराना होगा।

Published: undefined

इसके आगे भी शीर्ष कोर्ट ने कहा है कि अगर जमानत पर रिहाई के एक माह बाद भी कैदी बेल बॉन्ड या फिर श्योरिटी जमा नहीं करा पाता है तो संबंधित कोर्ट इस मामले का स्वत: संज्ञान ले सकती है। इसके बाद वो कोर्ट या तो अपने आदेश को मॉडीफाई कर सकती है या फिर कैदी को राहत देने के लिए शर्तें पूरी करने की मियाद में और इजाफा कर सकती है।

इतना ही नहीं, शीर्ष कोर्ट ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि अक्सर देखा गया है कि लोकल श्योरिटी नहीं दे पाने की वजह से कैदी की रिहाई नहीं हो पाती है। ऐसे किसी भी मामले में कोर्ट फिर से विचार करके इस शर्त को हटा भी सकती है। शीर्ष कोर्ट ने साफ कहा है कि ऐसे मामले में लोकल श्योरिटी को हटा दिया जाए तो ही ठीक है।

सुप्रीम कोर्ट के इन अहम निर्देशों के बाद उम्मीद है कि जमानत मिलने के बाद भी बेल बॉंड या श्योरिटी के अभाव में कैदियों की रिहाई में अब कोई अड़चन नहीं आएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined