उत्तराखंड के जागेश्वर धाम तक जाने वाली सड़क को चौड़ा करने के लिए देवदार के पेड़ों को काटने की तैयारी चल रही है। इसके लिए बीते दिनों लोनिवि ने सर्वे के दौरान सड़क किनारे चौड़ीकरण की जद में आ रहे पेड़ों पर लाल निशान लगा दिए थे। इसकी राज्य भर में चर्चा है। लोग देवदार के पेड़ काटने के खिलाफ खड़े हो गए थे। यह मामला सोशल मीडिया पर भी खुच चर्चा में है।
Published: undefined
पत्रिका की खबर के मुताबिक जागेश्वर में आरतोला से जागेश्वर तक सड़क चौड़ीकरण के लिए लोनिवि ने कुछ दिन पूर्व ही करीब एक हजार देवदार पेड़ों पर लाल निशान लगाए थे। इसके बाद स्थानीय लोग सरकार के खिलाफ खड़े हो गए। विरोध प्रदर्शन भी हुआ। लोगों ने इस मामले में स्थानीय अधिकारियों से लेकर कुमाऊं कमिश्नर तक को भी ज्ञापन दिए।
Published: undefined
बता दें कि जागेश्वर धाम में भगवान शंकर की अष्टम ज्योर्तिलिंग के रूप में पूजा होती है। पुराणों में दारुक वन यानी देवदार बन में ही आठवां ज्योर्तिंलिंग होने की बात लिखी है। लिहाजा जागेश्वर के दारुक वन का भी काफी धार्मिक महत्व है। इसको देखते हुए यहां के लोगों का देवदार के पेड़ों से काफी लगाव है। लोगों ने एक नए चिपको आंदोलन की तैयारी तक कर दी थी। सोशल मीडिया पर भी यह मामला काफी तूल पकड़ लिया था। जिसके बाद सरकार को अपना निर्णय बदलना पड़ा।
Published: undefined
विरोध प्रदर्शन के बाद सड़क किनारे लगे देवदार के पेड़ों को काटने का फैसला बदलना पड़ा। इतना ही नहीं लोनिवि ने जिन पेड़ों में कुछ दिन पूर्व ही लाल निशान लगाए थे,उन्हें काला कर दिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined