गुजरात में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,110 नए मामले सामने आए। राज्य में पहली बार एक दिन में इतनी संख्या में लोग पॉजिटिव पाए गए। इस आंकड़े के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,822 हो गई। बीते 24 घंटों में और 21 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को 753 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली। राज्य में अब तक 40,365 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Published: undefined
गुजरात में जुलाई के 26 दिनों में 23,000 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। सुरत शहर राज्य का नया हॉटस्पॉट बन गया है। रविवार को आए पॉजिटिव मामलों में से 299 यानी लगभग 27 फीसदी मामले सुरत से हैं। 21 मौत हो जाने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 2,326 तक जा पहुंचा है।
Published: undefined
वहीं, पूरे देश में कोरोना बेहद तेजी से पांव पसार रहा है। पिछले कई दिनों से हर दिन देश में कोरोना के करीब 50 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,36,019 हो गई है। इसमें 4,84,051 मामलें सक्रिय हैं। 9,18,735 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 32,812 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined