लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे ऑटो सेक्टर को कोरोना संकट के दौर के बाद अगस्त और सितंबर महीने में तेजी के बाद अक्टूबर महीने में भारी झटका लगा है। इस महीने धनतेरस और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के बावजूद बीते महीने देश भर में सभी तरह के वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
Published: undefined
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार अक्टूब में यात्री कारों की बिक्री 8.8 फीसदी की गिरी है। फाडा के आंकड़ों के मुताबिक पैसेंजर व्हीकल्स की खुदरा बिक्री अक्टूबर में 8.8 फीसदी घटकर 2,49,860 यूनिट रह गई, जबकि एक साल इसी दौरान पहले इसे सेग्मेंट की गाड़ियों की बिक्री 2,73,980 यूनिट रही थी। इसके अलावा लॉकडाउन से सप्लाई चेन बाधित होने के कारण वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी धीमा पड़ा है।
Published: undefined
इसी तरह दोपहिया वाहनों की बात करें तो अक्टूबर महीने में इनकी डिमांड आश्चर्यजनक रूप से घटी है। इस साल अक्टूबर में कुल 10,41,682 दोपहिया वाहन बिके, जबकि पिछले साल अक्ट्रबर में कुल 14,23,394 टू व्हीलर बिके थे। साल दर साल बिक्री के आधार पर देखें तो इस साल इन वाहनों की बिक्री में 26.82 फीसदी गिरावट दर्ज हुई है। हाल में केवल नवरात्र के दौरान बिक्री में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली।
Published: undefined
इस फेस्टिव सीजन सबसे ज्यादा कमर्शियल वाहनों की बिक्री घटी है। फाडा के अनुसार बीते अक्टूबर में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 30.32 फीसदी घटकर 44,480 यूनिट पर ही रह गई। जबकि एक साल पहले इसी दौरान 63,837 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसी तरह थ्री-व्हीलर्स की बिक्री भी अक्टूबर में 64.5 फीसदी घटकर 22,381 यूनिट रही, जो पिछले साल अक्टूबर में 63,042 यूनिट रही थी। हालांकि, राहत की बात है कि इस दौरान ट्रैक्टर की बिक्री 55 फीसदी बढ़कर 55,146 यूनिट जरूर पहुंची है।
Published: undefined
गौरतलब है कि देश में ऑटो सेक्टर पछले लंबे समय से मंदी की मार झेल रहा है। इसके बाद इस साल मार्च में लगे लॉकडाउन ने तो एक तरह से सेक्टर की कमर ही तोड़ दी। लॉकडाउन हटने के बाद अगस्त और सितंबर में बिक्री की रफ्तार देखते हुए अक्टूबर में सभी तरह के वाहनों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन 23.99 की गिरावट दर्ज की गई। पिछले महीने सभी तरह के वाहनों की बिक्री 14,13,549 यूनिट रही, जो एक साल पहले 18,59,709 यूनिट थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined