महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिराने वाले शिवसेना के बागी विधायकों ने अपने गुवाहाटी प्रवास के दौरान करीब 22 लाख रुपये का खाना खाया। वहीं उनके होटल में ठहरने का किराया करीब 70 लाख रुपये आया है। गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल के बिलों के आधार पर एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
Published: undefined
गुवाहाटी के लग्जरी होटल में 8 दिन तक डेरा डाले रहे शिवसेना के बागी गुट के विधायक बीते दो दिनों से गोवा में ठहरे हैं, जो अपने नेता एकनाथ शिंदे के राज्य का सीएम बन जाने के बाद अब मुंबई पहुंचने वाले हैं। इस बीच खबर है कि उनके गुवाहाटी में ठहरने का पूरा बिल बुधवार को चुका दिया गया। होटल रेडिसन ब्लू ने इसे कनफर्म किया है। हालांकि कितना बिल आया है ये नहीं बताया है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार होटल को 68 से 70 लाख रुपये किराए के तौर पर चुकाए गए हैं।
Published: undefined
जानकारी के मुताबिक बागी विधायकों के लिए होटल के अलग-अलग फ्लोर पर कुल 70 कमरे बुक किए गए थे। इन सभी विधायकों को सुपीरियर और डीलक्स कैटेगरी वाले कमरों में ठहराया गया था। इसके साथ ही होटल प्रबंधन ने 22 से 29 जून तक बाहर से आए लोगों के लिए रेस्त्रां, बैंक्वेट और अन्य सुविधाएं बंद कर दी थीं।
Published: undefined
होटल से जुड़े एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया है कि उनकी ओर से पूरा पैसा चुका दिया गया है। कहा जा रहा है कि डिस्काउंट और टैक्स मिलाकर होटल को करीब 68 लाख रुपये का भुगतान का गया है। वहीं 8 दिन तक इन बागी विधायकों के खाने-पीने का बिल 22 लाख रुपये बताया जा रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined