हालात

डर के कारण राजनीति में नहीं आ पाईं रवीना टंडन! बोलीं- 'मुझे कोई गोली मार देता'

उन्होंने कहा, “मैं सच को झूठ में नहीं बदल सकती। मेरे लिए यह मुश्किल हो जाता है क्योंकि जो भी मुझे नापसंद होता है, मैं उसके लिए लड़ना शुरू कर देती हूं। इसलिए जब भी कोई मुझसे राजनीति में शामिल होने के लिए कहता है तो मैं कहती हूं कि मैं आई तो बहुत जल्द मेरी हत्या कर दी जाएगी।“

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

खूबसूरत और सफल अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बेबाकी की वजह से जानी जाती हैं। अभिनेत्री का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि राजनीति की दुनिया में वह कदम क्यों नहीं रख पाईं।

बॉलीवुड अभिनेत्री ने वीडियो में बताया है कि ईमानदारी और गलत कामों को बर्दाश्त न कर पाने की उनकी आदत के कारण उनके राजनीति में बने रहना चुनौतीपूर्ण हो जाता।

वायरल हो रहे क्लिप में 'पटना शुक्ला' की अभिनेत्री ने कहा, "मैं जिस दिन राजनीति में आऊंगी तो मेरे इस व्यवहार की वजह से मुझे जल्द ही कोई गोली मार देगा।"

Published: undefined

अपनी बात को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, “मैं सच को झूठ में नहीं बदल सकती। मेरे लिए यह मुश्किल हो जाता है क्योंकि जो भी मुझे नापसंद होता है, वह मेरे चेहरे पर झलकता है और फिर मैं उसके लिए लड़ना शुरू कर देती हूं। आज की दुनिया में ईमानदारी शायद सबसे अच्छी नीति नहीं है। इसलिए जब भी कोई मुझसे राजनीति में शामिल होने के लिए कहता है तो मैं कहती हूं कि मैं आई तो बहुत जल्द मेरी हत्या कर दी जाएगी।“

यह वीडियो साल 2022 का है, जो एक्स पर एक इंटरैक्टिव सेशन का है। उसमें यूजर्स ने उनसे सवाल किया कि क्या वह राजनीति में आ सकती हैं। इसके जवाब में उन्होंने यह बात कही?

रवीना ने वीडियो में बताया कि एक समय ऐसा भी आया था, जब वह राजनीति में आने पर गंभीरता से विचार कर रही थीं। 'मोहरा' अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें पश्चिम बंगाल, पंजाब और मुंबई समेत देश के कई क्षेत्रों में राजनीतिक सीटों के लिए प्रस्ताव मिले थे। हालांकि, उन्होंने उन प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया।

वर्कफ्रंट की बात करें 1991 में हिट फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री इंडस्ट्री को ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘आतिश’ समेत कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। वह पिछली बार ‘पटना शुक्ला’ में एक वकील की भूमिका में नजर आई थीं।

रवीना की बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। राशा अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आजाद’ में लीड रोल में नजर आएंगी। राशा के अगेंस्ट अभिनेता अजय देवगन के भांजे अमन देवगन नजर आएंगे।

--आईएएनएस

एमटी/एकेजे

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया