हालात

गुरमीत राम रहीम और अन्य चार दोषियों को उम्रकैद, रंजीत सिंह मर्डर केस में CBI कोर्ट ने सुनाई सजा

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हत्या के एक मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस मामले में सोमवार को चार और दूसरे दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हत्या के एक मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस मामले में सोमवार को चार और दूसरे दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। राम रहीम पर 31 लाख रुपए और बाकी आरोपियों पर 50-50 हज़ार रुपए का ज़ुर्माना भी लगाया गया है। आज हुए सुनावाई में राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ। सजा के ऐलान से पहले हरियाणा के पंचकूला जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए धारा-144 लागू कर दी गई।

Published: undefined

इससे पहले राम रहीम को पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की 2002 में हत्या करने के मामले में 8 अक्टूबर को दोषी ठहराया गया था। बता दें कि इस मामले में सजा का ऐलान पहले 12 अक्‍टूबर को किया जाना था लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला 18 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।

Published: undefined

बता दें कि इसी सीबीआई कोर्ट ने 17 जनवरी 2019 को सिरसा के पत्रकार राम चंदर छत्रपति की हत्या के मामले में भी उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जबकि गुरमीत राम रहीम को 2017 में दो अनुयायियों के साथ दुष्कर्म के लिए 20 साल जेल की सजा सुनाई गई है और वह अभी हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined