हालात

राजस्थान: उपचुनाव में भी बीजेपी की करारी हार, रामगढ़ सीट पर कांग्रेस की साफिया ने लहराया जीत का परचम

राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार साफिया जुबेर खान चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने अपने निकटतम बीजेपी उम्मीदवार सुखवंत सिंह को 12,228 वोटों से हराया।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे को कांग्रेस ने एक बार फिर उपचुनाव में दोहराया है। विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेल रही बीजेपी अभी उबरने की कोशिश कर रही थी कि रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत ने उसके उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। कांग्रेस की साफिया जुबेर ने राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर 12,228 वोटों के अंतर से जीत गई हैं। कांग्रेस की साफिया जुबेर को कुल 83311 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी उम्मीदवार को यहां 71083 वोट मिले हैं।

Published: 31 Jan 2019, 12:53 PM IST

चुनाव में साफिया जुबेर खान की जीत के साथ ही कांग्रेस के 100 विधायक हो गए हैं। प्रदेश की कुल 200 विधानसभा सीटों में 199 पर 7 दिसंबर को चुनाव हुए थे, लेकिन रामगढ विधानसभा सीट पर बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के बाद चुनाव को स्थगित किया गया था। इस सोमवार को रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ और 2.35 लाख मतदाताओं में से 79.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।

Published: 31 Jan 2019, 12:53 PM IST

रामगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के बाद सीएम अशोक गहलोत ने जनता को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा, “जनता ने अच्छा मेंडेट दिया है। उन्होंने सही फैसला लिया है। मैं जनता को उनके प्यार के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा। लोकसभा चुनाव से पहले यह जीत पार्टी को प्रोत्साहित करेगा।”

Published: 31 Jan 2019, 12:53 PM IST

रामगढ़ चुनाव के नतीजे यह बताने के लिए काफी है कि लोगों के बीच पीएम मोदी और बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। बता दें कि रामगढ़ से 20 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे थे। जिसमें कांग्रेस की सफिया जुबेर खां, बीजेपी के सुखवंत सिंह और बीएसपी के जगत सिंह के बीच मुकाबला था। हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस की सफिया जुबेर ने जीत दर्ज की और उनके आगे को कोई भी उम्मीदवार टिक नहीं पाया।

Published: 31 Jan 2019, 12:53 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 31 Jan 2019, 12:53 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया