हरियाणा के पटौदी में हाल में हुई महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में राम भक्त गोपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर हाल में भड़काऊ भाषण देने के लिए गुरुग्राम में मुकदमा दर्ज कराया गया था। रामभक्त गोपाल पिछले साल जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में फायरिंग कर एक शख्स को घायल करने के लिए चर्चा में आया था।
Published: 12 Jul 2021, 10:57 PM IST
हरियाणा के पटौदी के रामलीला मैदान में 4 जुलाई को धर्मांतरण और कथित लव जिहाल के खिलाफ एक महापंचायत का आयोजन किया गया था। इसी में राम भक्त गोपाल ने एक भड़काऊ भाषण दिया था। महापंचायत के दौरान उसने धर्म विशेष के खिलाफ भाषण देते हुए कहा था कि “मैं पटौदी से सिर्फ इतनी चेतावनी देना चाहता हूं कि उन आस्तीन के सांपों को, जिहादियों को और आतंकवादी मानसिकता के लोगों को जवाब देने रामभक्त गोपाल 100 किलोमीटर दूर जामिया में जा सकता है तो पटौदी ज्यादा दूर नहीं है।”
Published: 12 Jul 2021, 10:57 PM IST
रामभक्त गोपाल द्वारा दिया गया यह भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद चारों तरफ से उसकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी। उसके भाषण को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार भी सवालों के घेरे में थी। लोग ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया पर उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
Published: 12 Jul 2021, 10:57 PM IST
बता दें कि राम भक्त गोपाल ने पिछले साल दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी के सामने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की थी। देसी कट्टे से की गई इस फायरिंग में एक छात्र घायल हो गया था। फायरिंग के बाद राम भक्त गोपाल काफी देर तक हथियार लहराता रहा था। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, उसकी उम्र 17 साल होने की वजह से वह जल्द ही जेल स छूट गया था।
Published: 12 Jul 2021, 10:57 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 Jul 2021, 10:57 PM IST