राम मंदिर जमीन खरीद का मामला अब गहराता जा रहा है। जमीन खरीद के लेकर राम मंदिर ट्रस्ट में भी सवाल उठ रहे हैं। अब पूरे मामले को लेकर सीएम योगी ने रिपोर्ट तलब ही है।
Published: undefined
इंडियन एक्सप्रेस के खबर के मुताबिक, ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास पिछले करीब एक साल से बीमार चल रहे हैं। इस बीच उनके उत्तराधिकारी कमलनयन दास ने उनके बीमारी की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले एक साल से ट्रस्ट में जो कुछ भी हो रहा है, उसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। खबरों के मुताबिक, ट्रस्ट के पास जनता के चार हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मौजूद है। लेकिन कमलनयन का कहना है कि ट्रस्ट में जो कुछ भी हो रहा है उसको लेकर अध्यक्ष से कुछ भी साझा नहीं किया जा रहा है।
Published: undefined
खबरों की माने तो रविवार को करीब एक साल बाद ट्रस्ट के सदस्यों ने महंत गोपालदास से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान कमलनयन ने बताया कि सारे फैसले महासचिव चंपतराय की ओर से लिए जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, ट्रस्ट के कुछ सदस्यों ने जमीन सौदों पर आपत्ति जाहिर की है। कई लोगों ने तो ट्रस्ट के सदस्य ट्रस्टी अनिल मिश्रा की भूमिका पर भी नाखुशी जाहिर की है। दरअसल, जिस हरीश पाठक-कुसुम पाठक और सुल्तान अंसारी-रवि मोहन तिवारी के बीच बैनामे के सामने आने के बाद जमीन के लेन-देन पर विवाद उठा है, उसमें अनिल मिश्रा गवाह बने हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के दो सदस्य इसे लेकर नाराज बताए गए हैं।
Published: undefined
दूसरी ओर योगी सरकार ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से इस पूरे मामले की जानकारी ली है। इस पूरे मामले पर रिपोर्ट भी मांगी गई है। खबरों के मुताबिक, अब इस पूरे सौदे पर आयकर विभाग भी सकते में है। दरअसल, मौजूदा समय में जमीन का सर्किल रेट 5.79 करोड़ रुपए है। ऐसे में खरीदने वालों पर इसी एवज में आय के आधार पर 30 फीसदी टैक्स और बेचने वालों पर 20 फीसदी की दर से कैपिटल गेन टैक्स लगेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined