उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के बीच देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने इन सभी पांचों चुनावी राज्यों में चुनावी रैलियों, सभाओं, रोड शो पर 15 जनवरी तक रोक के आदेश को बढ़ा दिया है। अब यह पाबंदी 22 जनवरी तक रहेगी।
Published: undefined
हालांकि चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को बड़ी राहत देते हुए अधिकतम 300 व्यक्तियों या हॉल की क्षमता के 50% उपस्थिति के साथ इनडोर सभागार में सभाएं करने की अनुमति दे दी है। चुनाव आयोग 22 जनवरी को फिर से स्थिति की समीक्षा करेगा और आगे का फैसला लेगा। तब तक राजनीतिक दलों डिजिटल प्रचार करना होगा। बता दें कि 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है।
Published: undefined
इससे पहले आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों, रोड शो पर रोक लगाई थी। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए फिर से आगाह किया है। आयोग ने अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने की ताकीद की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined