देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन ले रही हैं। वहीं बाजारों में अच्छी खासी रौनक देखी जा रही है। महिलाएं राखी खरीद रही हैं। इस बार का रक्षाबंधन बेहद खास, क्योंकि पिछले 4 सालों से रक्षाबंधन के दिन भद्रा नक्षत्र पड़ रहा था, लेकिन इस बार भद्रा नहीं पड़ी है।
Published: undefined
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं हैं।
Published: undefined
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा, “रक्षाबंधन पर सभी देशवासियों को बधाई। इस पर्व का उल्लास हमारे बीच भाईचारे की भावना को मजबूत बनाए और हमें ऐसा समाज बनाने की प्रेरणा दे जहां महिलाओं, विशेषकर बालिकाओं की सुरक्षा और गरिमा का हमेशा सम्मान किया जाता हो।”
Published: undefined
रक्षाबंधन का मुहूर्त 26 अगस्त यानी आज सुबह 7.43 से दोपहर 12.28 बजे तक का है। इसके बाद दोपहर 2 से 4 तक रहेगा। सूर्योदय से तिथि मानने के कारण रात में भी राखी बांधी जा सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined