केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है। हरियाणा, पंजाब औऱ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। शनिवार को प्रदर्शनकारी किसानों की तादात बढ़ने लगी है। उधर, आंदोलन के तहत किसान संगठनों ने आज टोल टैक्स फ्री करने और हाईवे ब्लॉक करने का भी ऐलान किया है।
इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने उन खबरों पर प्रतिक्रिया दी, जिनमें कहा जा रहा है कि आंदोलन में कुछ 'एंटी नेशनल' लोग शामिल हो रहे हैं। राकेश टिकैत ने इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'अगर ऐसा है तो सेंट्रल इंटेलिजेंस को उन्हें पकड़ना चाहिए। अगर किसी प्रतिबंधित संगठन के लोग हमारे बीच घूम रहे हैं तो उन्हें पकड़कर सलाखों के पीछे डालना चाहिए। हमें तो यहां ऐसा कोई आदमी नहीं मिला है, लेकिन अगर कोई मिलता है तो हम उसे अपने आंदोलन से दूर कर देंगे।
आपको बता दें, हरियाणा के किसान ट्रैक्टरों में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। सड़क पर ट्रैक्टरों की लंबी कतार दिखाई दे रही है। जिसमें इलाके के किसान सवार होकर दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं। ये सभी दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन देने के लिए निकले हैं। उधर, हरियाणा में आंदोलित किसानों ने टोल प्लाजा बंद करने की धमकी दी है। जिसे देखते हुए सभी पांच टोल प्लाजा पर 3500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined