हालात

राजनाथ ने पीएम मोदी की चौकीदारी पर खड़े किए सवाल, कहा- ‘चौकीदार’ के आते ही भाग गए माल्या, मेहुल और नीरव

हीरा कारोबारी नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे उद्योगपति देश के बैंकों का हजारों करोड़ रुपये लेकर भाग गए थे। यह सभी उद्योगपति 2014 में मोदी की सरकार आने के बाद ही भागे थे।

फोटो: @rajnathsingh
फोटो: @rajnathsingh 

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीजेपी नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान से मोदी सरकार पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक देश में कांग्रेस की सरकार थी तब तक नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे उद्योगपति नहीं भागे, लेकिन जैसे ही ‘चौकीदार’ आया वो भाग गए। उन्होंने पीएम मोदी को चौकन्ना ‘चौकीदार’ बताया। चौकन्ना ‘चौकीदार’ कहते ही राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की हुकूमत पर सवाल खड़े कर दिए। सवाल यह है कि अगर ‘चौकीदार’ चौकन्ना था तो यह उद्योगपति कैसे भाग गए?

Published: undefined

गौरतलब है कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे उद्योगपति देश के बैंकों का हजारों करोड़ रुपये लेकर भाग गए थे। यह सभी उद्योगपति 2014 में मोदी की सरकार आने के बाद ही भागे थे। कांग्रेस पार्टी भी यह सवाल पूछती रही है कि अगर मोदी जी खुद को ‘चौकीदार’ कहते है तो उनकी चौकीदारी में देश का हजारों करोड़ रुपये लेकर नीरव मोदी, मेहुल चोकसी विजय माल्या जैसे उद्योगपति कैसे भाग गए?

Published: undefined

कांग्रेस का यह भी आरोप है कि विजय माल्या जैसा उद्योगपति तो वित्त मंत्री अरुण जेटली से संसद में मुलाकात के बाद भागा था। कांग्रेस का कहना है कि माल्या के देश छोड़ने से पहले मोदी सरकार को इस बात की जानकारी थी। बावजूद इसके मोदी सरकार ने विजय माल्या को भागने दिया। कांग्रेस का आरोप है कि पहले मोदी सरकार ने इन उद्योगपतियों को देश भगाया और वह इन्हें देश वापस लाने का ढोंग कर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined