राजस्थान में अलवर के रामगढ़ में गौतस्करी के शक में रकबर खान की लिंचिंग का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि यहां से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहुजा ने गौरक्षकों को एक बार फिर उकसाने वाला बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर लोग गौतस्करों को पकड़ें तो उन्हें पीटें और फीर पेड़ से बांध दें, इसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दें, ताकि गौतस्कर भाग न सकें। उन्होंने कहा कि मैं यह बात इस लिए कह रहा हूं, ताकि लोग कानून को अपने हाथ में न लें।
Published: 31 Jul 2018, 11:11 AM IST
ज्ञानदेव आहुजा ने कहा कि गौहत्या आतंकी घटनाओं से बढ़कर है। उन्होंने कहा कि गौहत्या करने वालों को आतंकवादी माना जाए। आहुजा ने यह मांग की कि गौहत्या रोकने के लिए 3 राज्य मिलकर टास्क फोर्स बनाएं। साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया कि रकबर खान लिंचिंग मामले में पुलिस ने तीन निर्दोष लोगों को गिरफ्तार है। उन्होंने कहा कि पुलिस निर्दोष गौरक्षकों पर कार्रवाई कर रही है।
Published: 31 Jul 2018, 11:11 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 Jul 2018, 11:11 AM IST