हालात

राजस्थान सरकार ने 71,486 करोड़ रुपये निवेश को दी मंजूरी, 26 हजार रोजगार का होगा सृजन

स्वीकृत परियोजनाओं में हीरो इलेक्ट्रिक वाहन, होंडा कार्स, सेंट गोबेन, बोरोसिल, ओकाया, कृष फार्मा, लेंसकार्ट, रिन्यू, एचपीसीएल मित्तल, सेरामैक्स ग्रैनिटो आदि जैसे कॉपोर्रेट दिग्गज निवेश में शामिल हैं। इन निवेशों के साथ राज्य में लगभग 26,004 नई नौकरियां जोड़ी जाएंगी।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 26,000 से ज्यादा रोजगार अवसर पैदा करने के उद्देश्य से 71,486 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। गहलोत ने अपने आधिकारिक आवास पर निवेश बोर्ड (बीओआई) की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कई बड़े उद्योग समूह अब राज्य की अनुकूल इंडस्ट्रियल पॉलिसी से आकर्षित हो रहे हैं। इससे राज्य में इंडस्ट्रियल विकास को और मजबूती मिलेगी।

Published: undefined

उन्होंने इन्वेस्ट राजस्थान समिट की तैयारी के भी निर्देश दिए। गहलोत ने बीकानेर मंडल में सिरेमिक हब स्थापित करने की रिपोर्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया, क्योंकि यहां उद्योग के लिए कच्चे माल की उपलब्धता है। इसके अलावा, क्षेत्र में गैस ग्रिड स्थापित करने की संभावना पर विचार किया जा रहा है।

Published: undefined

स्वीकृत परियोजनाओं में हीरो इलेक्ट्रिक वाहन, होंडा कार्स, सेंट गोबेन, बोरोसिल, ओकाया, कृष फार्मा, लेंसकार्ट, रिन्यू, एचपीसीएल मित्तल, सेरामैक्स ग्रैनिटो आदि जैसे कॉपोर्रेट दिग्गज निवेश में शामिल हैं। इन निवेशों के साथ राज्य में लगभग 26,004 नई नौकरियां जोड़ी जाएंगी।

Published: undefined

बैठक में राजस्व मंत्री रामलाल जाट, मुख्य सचिव उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग वीनू गुप्ता, प्रमुख सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, प्रमुख सचिव भास्कर सावंत, बीआईपी आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत अन्य शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined