हालात

बैरिकेडिंग से नाराज किसानों का राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर हंगामा, तोड़कर दिल्ली की तरफ निकले

दिल्ली के लिए निकले राजस्थान के किसानों के एक समूह ने राजस्थान-हरियाणा के बीच शाहजहांपुर बॉर्डर पर उस समय हंगामा कर दिया, जब पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी। एक दर्जन ट्रैक्टरों ने पुलिस बेरिकेडिंग तोड़ते हुए हरियाणा में जबरन प्रवेश कर लिया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

मोदी सरकार के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन में शामिल होने निकले राजस्थान के किसानों के समूह ने आज राजस्थान-हरियाणा के बीच शाहजहांपुर बॉर्डर पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर जमकर हंगामा किया। किसान करीब एक दर्जन ट्रैक्टरों से पुलिस की बेरिकेडिंग तोड़ते हुए जबरन हरियाणा में प्रवेश कर गए और दिल्ली की तरफ रवाना हो गए। इस दौरान किसानों को रोकने की कोशिश में हरियाणा पुलिस ने जमकर आंसू गैस के गोले दागे।

Published: undefined

इस बीच दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसानों का आंदोलन 36वें दिन भी जारी है। किसान संगठनों और सरकार के बीच कल हुई बातचीत में भी सहमति नहीं बन सकी है। वार्ता में सरकार ने किसानों की कुछ मांगों को मानने पर सहमति जरूरू जताई है, लेकिन एमएसपी की प्रमुख मांग पर कोई आश्वासन नहीं दिया है। इस बीच अब पैदा हुए गालात को लेकर शुक्रवार को सिंधु बॉर्डर पर 80 किसान संगठनों की अहम बैठक होगी, जिसमें तय किया जाएगा कि चार जनवरी को होने वाली अगले दौर की बैठक में किसानों का एजेंडा क्या होगा।

Published: undefined

वहीं किसानों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पहले की तरह इस बार भी किसानों से बातचीत का माहौल अच्छा रहा। बैठक में लगभग 50 फीसदी मुद्दों पर सहमति बन गई है। जिन दो मुद्दों पर रजामंदी नहीं हुई है, वो कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी का मुद्दा है। अब इन दोनों मुद्दों पर सहमति के लिए 4 जनवरी को फिर बातचीत होगी।

Published: undefined

उधर किसान संगठनों ने कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी पर बात नहीं बनने पर अपना आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बुधवार की बातचीत अच्छी रही। सरकार ने हमारी दो मांगों को मान लिया है। अब चार जनवरी को अगली वार्ता होगी। किसानों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined