कहते हैं ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है राजस्थान में, यहां एक महिला की शादी के चार साल तक कोई बच्चा नहीं हुआ। लेकिन अब एक साथ उस महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें दो लड़के और दो लड़कियां है। महिला की चार साल पहले शादी हुई थी लेकिन भगवान ने उसकी गोद अब भरी वो भी एक साथ चार बच्चों से। एक साथ चार बच्चे होने पर परिवार में खुशी का माहौल है।
Published: undefined
आयुष्मान अस्पताल की डॉ. शालिनी अग्रवाल ने बताया कि वजीरपुरा निवासी किरण कंवर (28) को रविवार रात 2 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उसके परिजन अस्पताल लेकर आए।सुबह करीब छह बजे महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया।
Published: undefined
अग्रवाल के मुताबिक, तीन नवजातों का वजन 1 किलो 350 ग्राम है, जबकि चौथे का वजन 1 किलो 650 ग्राम है। उन्होंने कहा, "इन बच्चों को स्पेशल मॉनिटरिंग की जरूरत है। 1 किलो 350 ग्राम वजन वाले तीन बच्चों को सुरक्षा के लिए जनाना अस्पताल रेफर किया गया है। चौथे को उसकी मां के साथ रखा गया है।"
Published: undefined
डॉक्टरों के मुताबिक 10 लाख प्रसवों में से एक ही मामला ऐसा होता है जब चार शिशु एक साथ जन्म लेते हों, कई केस में तो चार बच्चों में से एक या दो की मौत तक हो जाती है लेकिन इस केस में चारों शिशु स्वस्थ हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined