राजस्थान के टोंक में चुनावी ड्यूटी पर तैनात एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला उम्मीदवार नरेश मीणा सलाखों के पीछे है, लेकिन उसके समर्थक सड़कों पर लगातार बवाल मचा रहे हैं। हाईवे पर आगजनी और सड़क जाम की खबरें लगातार आ रही है। हालांकि पुलिस की कड़ी मुस्तैदी के चलते कोई बड़ी हानि अभी तक नहीं हुई है। वहीं पुलिस आज नरेश मीणा को कोर्ट में पेश करेगी।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, नरेश मीणा के समर्थक में हिण्डौन में जाम लगा दिया है। रोड पर जाम लगाकर नरेश मीना की रिहाई की मांग कर रहे हैं। सूचना पर सदर थाना प्रभारी कैलाश मीना मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाबुझाकर जाम को खुलवाया।
गौरतलब है कि समरावता गांव में बुधवार रात पथराव, आगजनी के बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। इस पर मीणा के समर्थक भड़क गए। समर्थकों ने पुलिस वाहनों को रोकने की कोशिश की और जाम लगा दिया। समर्थकों ने समरावता के उनियारा-गुलाबपुरा नेशनल हाईवे और टोंक-सवाईमाधोपुर हाईवे पर जगह-जगह आगजनी की और जाम लगा दिया। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। उपद्रवियों ने भी पुलिस पर पत्थर फेंके।
Published: undefined
दूसरी ओर , आरएएस एसोसिएशन की ओर से पेन डाउन हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी है। पहले आरएएस अधिकारी नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लेकिन, अब नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की मांग पर अड़े हुए है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined