राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसको लेकर बड़े नेताओं के दौरे और सभाओं के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन इस बीच बीजेपी में एक बार फिर गुटबाजी सामने आई है। दरअसल, 28 जून को बालेसर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन उनके सामने मंच पर अचानक माइक पर अनाउंस करने वाले को लेकर खींचतान होने लग गई।
Published: undefined
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी शेरगढ़ के विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने खड़े होकर माइक पर अनाउंस करने वाले को धक्का देकर हटाकर खुद माइक पर कब्जा कर लिया। ये बात शेखवात गुट को नगावार गुजरी। कुछ ही समय बाद शेखवात गुट के लोगों ने माइक छीन लिया। जिसके बाद मंच पर धक्का मुक्की की नौबत आ गई। ऐसा देखकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात ने मोर्चा संभाला और माइक को फिर से लगाया। इसके बाद एक फिर संबोधन शुरू हुआ।
Published: undefined
वहीं इस हंगामे का वीडियो वायरल होते ही बीजेपी कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई। राजस्थान कांग्रेस ने वीडियो के अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा कि टुकड़ों में बंटी राजस्थान बीजेपी की अंतर्कलह अब एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने पर उतारू है। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी शशीकांत शर्मा ने ट्वीट किया कि टुकड़े-टुकड़े में बंटी बीजेपी के नेता मंच पर इस तरह लड़ रहे है, तो जरा कल्पना कीजिये, बंद कमरों में ये किस हद तक लड़ते होंगे?
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined