हालात

पंजाब के बाद राजस्थान ने भी कृषि कानूनों को किया खारिज, विधानसभा के विशेष सत्र में विरोध में बिल पास

पंजाब सरकार की तरह राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों का कड़ा विरोध किया है। सोमवार को कांग्रेस सरकार द्वारा बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र में तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ तीन अहम बिल पास कर दिए गए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

मोदी सरकार के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब की तरह राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भी मोर्चा खोल दिया है। राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर केंद्र के कानूनों के खिलाफ तीन कृषि संशोधन बिल पास कर दिया। जिस समय सदन में कृषक सशक्तिकरण और संरक्षण संशोधन विधेयक पास हुआ, बीजेपी विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर गए।

Published: undefined

केंद्र के कृषि कानूनों को खत्म करने के लिए अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। सत्र के दौरान पटल पर छह विधेयक रखे गए। गहलोत सरकार के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्द्धन और सरलीकरण संशोधन विधेयक-2020, कृषक सशक्तिकरण व संरक्षण, कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार संशोधन विधेयक-2020, आवश्यक वस्तु विशेष उपबंध और राजस्थान संशोधन विधेयक-2020 और राजस्थान सिविल प्रक्रिया संहिता संशोधन विधेयक-2020 सदन के पटल पर रखे, जिन्हें ध्वनिमत से पास कर दिया गया।

Published: undefined

बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा से कानून पास करने के बाद राजस्थान में भी नया विधेयक लाने का ऐलान किया था। पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में केंद्र सरकार के तीनों विवादित कृषि कानूनों को निरस्त करने का प्रस्ताव पास हो चुका है।

Published: undefined

गौरतलब है कि कांग्रेस ने सभी गैरबीजेपी सरकारों से कृषि विधेयकों को खारिज करने के लिए कानून लाने पर विचार करने की अपील की थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों को भी अपने राज्यों में कृषि कानूनों के खिलाफ कानून पारित करने की संभावना तलाशने के लिए कहा था। हालांकि राज्य विधानसभाओं द्वारा केंद्रीय कानून को रद्द करने के लिए कानून पारित करने के बाद उसे राष्ट्रपति की मंजूरी लेनी पड़ती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined