राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में बुधवार को हुई हिंसा के बाद इकाले में तनाव है। गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस की टीमें गांवों में लगातार गश्त कर रही हैं। दरअसल, टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार रात निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया और वाहनों में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पुलिस बल ने मीणा और उनके समर्थकों को धरना स्थल से हटाने की कोशिश की।
विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों और पुलिस में जमकर टकराव हुआ। आरोप है कि नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया। आगजनी हुई। करीब 100 गाड़ियों जलकर राख हो गई। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और करीब 100 राउंड हवाई फायर किए। पथराव में पुलिस के 12 जवान घायल हुए हैं। वहीं, पुलिस ने नरेश मीणा के 60 समर्थको को हिरासत में लिया है।
Published: undefined
राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को वोटिंग हुई। इन्हीं में से एक देवल उनियारा सीट भी है। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग के दौरान नरेश मीणा ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। साथ ही आरोप लगाया कि ईवीएम पर उनका चुनाव निशान धुंधला है। इस बीच नरेश मीणा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मालपुरा के उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के समय अमित चौधरी समरावता गांव के ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया। इसी बीच, रात में नरेश मीणा के समर्थकों ने बवाल करना शुरू कर दिया। अमित चौधरी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी हैं।
वहीं आरएएस अधिकारियों के संघ ने मीणा की गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी है कि गिरफ्तारी नहीं होने पर बृहस्पतिवार से पूरे राज्य में ‘पेन डाउन’ हड़ताल की जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined