राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण और ठंड के बीच बुधवार सुबह कुछ इलाकों में बारिश हुई। बारिश के साथ ही राजधानी में ठंड और बढ़ गई है। आपको बता दें, मौसम विभाग ने पहले की आज दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई थी। वहीं दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Published: undefined
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले 5 दिनों में हल्की और तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। हालांकि, हल्की बारिश की बौछारें 10 जनवरी के बाद भी जारी रह सकती हैं। अगले सप्ताह के मध्य में खराब मौसम में आराम मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 8।5 और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined