हालात

दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में बारिश, आज बिहार में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, अब तक 16 लोगों की मौत

बिहार के पांच जिलों के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, किशनगंज, शिवहर में अत्यधिक भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्णिया जिले में अति भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश हो रही है। कुछ राज्यों में तो भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले चार-पांच दिनों के लिए देशभर में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Published: undefined

दिल्ली में दो दिनों से कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। आज आसमान में बादल छाए रहेंगे जो कुछ जगहों पर बरस भी सकते हैं। अगले पांच दिनों तक दिल्ली में भी बारिश का अनुमान जताया है।

अगर बिहार की बात करें तो पटना समेत प्रदेश में मानसून का प्रभाव बना हुआ है। इसके कारण प्रदेश के अलग-अलग भागों में वर्षा हो रही है। मानसून से अब तक बिहार में 16 लोगों की मौत हो चुकी है।  

बिहार के पांच जिलों के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, किशनगंज, शिवहर में अत्यधिक भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्णिया जिले में अति भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined