दिल्ली-एनसीआर, यूपी में बारिश ने तबाही मचा दी है। यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक हुए अलग-अलग हादसों में 16 लोगों के मारे जाने की खबर है। सबसे अधिक 10 मौतें इटावा हुई है।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, मैनपुरी में एक, फिरोजाबाद में तीन और कासगंज में दो लोगों की मौत बारिश और बारिश से जुड़ी घटनाओं में हुई है। बारिश से जुड़ी घटनाओं से हुई मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने दुख जाताया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
दूसरी ओर भारी बारिश को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इनमें नोएडा, लखनऊ, अलीगढ़, कानपुर, सीतापुर, बहराइच जैसे जिले शामिल हैं।
Published: undefined
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कई जिलों में अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना है। 25 सितंबर तक यूपी के लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जाते हुए मॉनसून में यूपी को भारी बारिश देखने को मिलेगी।
लगातार बारिश से जहां धान की तैयार खड़ी फसल में संभावित नुकसान से किसान परेशान हैं। वहीं सब्जियों की फसलों में भी नुकसान हुआ है। सब्जियों की फसलों में नुकसान से बाजार में सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी से आम जन पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined