ओडिशा रेल हादसे की जांच कर रही सीबीआई के दावों को रेलवे ने खंडन किया है। सीबीआई ने दावा किया था कि सिग्नल जूनियर इंजीनयर लापता है। अब रेलवे ने सीबीआई के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि रेलवे का कोई भी स्टाफ फरार नहीं है, और वे जांच में सहयोग कर रहे हैं।
रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है की बालासोर ट्रेन हादसे में सीबीआई की पूछताछ के बाद एक जूनियर इंजीनियर (जेई) आमीर खान के फरार होने की खबर चल रही है, जो कि गलत है। सभी स्टाफ सीबीआई और सीआरएस के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं। कोई भी फरार नहीं है।
Published: undefined
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि ओडिशा के बालासोर रेलवे स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने सिग्नल जेई आमिर खान के घर को सील कर दिया। खबरों के मुताबिक, बालासोर रेलवे स्टेशन पर तैनात सिग्नल जेई आमिर खान पर सीबीआई के शक की सुई घूम रही है। ऐसे में अब उसका घर सील कर दिया गया है। ये खबर सामने आई थी कि आमिर खान से पहली बार पूछताछ हुई उसके बाद से ही वो अपने परिवार के साथ फरार है।
इससे पहले सीबीआई के अधिकारियों ने जांच शुरू करते ही सबसे पहले बहानागा रेलवे स्टेशन की लॉगबुक, तकनीकी उपकरण और रिले पैनल को जब्त कर लिया था। साथ ही बहानागा रेलवे स्टेशन और उसमें लगे इंटरलाकिंग सिस्टम पैनल को भी सील कर दिया था, जिससे उसकी सिग्नल प्रणाली तक कोई न पहुंच पाए। इसके साथ ही अगले आदेश तक बहानागा स्टेशन पर रेलगाड़ियों के रुकने पर भी रोक लगा दी थी। बता दें कि बालासोर ट्रेन हादसे में 280 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं 900 से अधिक लोग घायल हुए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined