उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा मामला सामने आया है जिस पर सामान्य व्यक्ति ध्यान ही नही देता, लेकिन रविवार को एक जागरूक युवक ने रेलवे प्रशासन की इस लापरवाही को बड़ी आसानी से पकड़ लिया। दरअसल रेलवे काउन्टर से जो टिकट दिए जा रहे थे उन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो लगी हुई है और उनकी एक महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का विज्ञापन छपा था।
एक यात्री ने प्रधानमंत्री की फोटो लगी होने की जानकारी टिकट काउंटर को दी तो उसे वहां से भगा दिया गया। रेलवे अधिकारियों से निराश होकर इस युवक ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी। यात्री मोहम्मद शब्बर रिजवी नामक युवक ने बाराबंकी से बनारस तक की यात्रा का टिकट बाराबंकी जंक्शन के टिकट काउंटर से लिया था।
Published: undefined
शब्बर रिजवी ने बताया कि उसे जो टिकट मिला उस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोटो छपी थी। फोटो देखकर उसे ख्याल आया कि चुनाव आचार संहिता लागू है और ऐसे में इस तरह के टिकट का वितरण किया जाना आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। इस बात की जानकारी लेने जब वह टिकट काउन्टर पर वापस गया तो उसे वहां से भगा दिया गया। मजबूर होकर इस युवक ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी।
इस मामले पर रेलवे के अधिकारी सुरेश कुमार से जब इस बारे में पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि यह गलती से हो गया है। टिकट का यह बन्डल प्रिन्टिंग मशीन में गलती से लग गया और उसी कारण ऐसे टिकट निकलने लगे। रेलवे की आचार संहिता उल्लंघन की कोई मंशा नहीं है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined