हालात

ट्रेन में टॉयलेट के पानी से चाय बनाने का वीडियो वायरल, कांट्रैक्टर पर एक लाख का जुर्माना  

चेन्नई सेंट्रल-हैदराबाद चारमीनार ट्रेन में टॉयलेट के पानी से चाय बनाने का वीडियो सामने आने के बाद रेल प्रशासन ने वेंडर पर कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  चेन्नई सेंट्रल-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस में टॉयलेट के पानी से चाय बनाता वेंडर

ट्रेन में टॉयलेट के पानी से चाय बनाने से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने वेंडिंग कांट्रैक्टर पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक वीडियो पिछले साल दिसंबर का है। टॉयलेट के पानी से चाय बनाने की घटना हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर चेन्नई सेंट्रल-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस में हुई है।

Published: undefined

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रेलवे की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि ट्रेन के टॉयलेट के पानी को चाय बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

Published: undefined

इससे पहले भी खाने पीने की गुणवत्ता को लेकर कई बार रेलवे की फजीहत हो चुकी है। मार्च, 2017 में राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में यात्रियों ने खराब खाना परोसे जाने की शिकायत की थी। ट्रेन में ही घटिया खाना खाने से 6 लोगों की तबियत भी खराब हो गई थी।

21 जुलाई, 2017 में सीएजी ने रेलवे द्वारा दिए जाने वाले खाने को लेकर संसद में अहम रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कहा गया था कि रेलवे का खाना इंसानों के खाने लायक नहीं है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि दूषित खाद्य पदार्थों, एक खाना को बार बार गरमकर खाना परसोना, डब्बा बंद और बोतलबंद सामान का इस्तेमाल एक्सपायरी डेट के बाद भी किया जाता है।

सीएजी ने रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया था कि 74 स्टेशनों और 80 ट्रेनों के निरीक्षण में पाया गया कि खाना तैयार करने के दौरान सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है।

Published: undefined

जुलाई, 2017 में पूर्वा एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री ने ट्रेन की कैटरिंग से खाना मंगवाया तो उसमें खाने के साथ छिपकली पाई गई थी। यात्री ने रेलवे मंत्री को ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए कहा था, “मोकमा में खाना ऑर्डर किया था और मिला यह।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया