सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 11 लाख रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस देने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। बता दें कि पिछले साल भी इन्हें दशहरे से पहले 78 दिन का ही बोनस दिए जाने का ऐलान किया गया था।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा कि 11 लाख रेलवे कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार ने लगातार 6वें साल रिकॉर्ड बोनस देने की घोषणा की है। इस साल रेल कर्मचारियों को बोनस देने पर सरकार 2024 करोड़ रुपए खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि यह रेलवे कर्मचारियों की उत्पादकता का पुरस्कार है।
Published: undefined
सरकार ने त्योहारी सीजन से पहले कर्मचारियों को बोनस देने का यह अहम फैसला किया है। इससे बाजार में डिमांड बढ़ने की संभावना है। हालांकि, इसका लाभ सिर्फ नॉन गैजेटेड कर्मचारियों को मिलेगा। पिछले वर्ष प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस के रूप में अधिकतम 17,951 रुपया की राशि मिली थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined