हालात

अलग कामतापुर राज्य की मांग को लेकर बंगाल में रेल नाकाबंदी, विभिन्न हिस्सों में ट्रेन सेवा बाधित, कई ट्रेनें फंसीं

आंदोलनकारी पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, असम के गोलपारा, धुबरी, बोंगईगांव और कोकराझार, बिहार के किशनगंज और नेपाल के झापा जिला को मिलाकर अलग कामतापुर राज्य के गठन की मांग कर रहे हैं।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

अलग कामतापुर राज्य की मांग को लेकर कामतापुर स्टेट डिमांड फोरम (केएसडीएफ) द्वारा रेल लाइन पर लगाए गए अवरोध के कारण मंगलवार को उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। मंगलवार सुबह से शुरू नाकेबंदी के बाद कई मेल, एक्सप्रेस और मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रहीं।

दक्षिण बंगाल से उत्तर बंगाल की ओर जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनों में से एक कंचनजंगा एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुरी रेलवे स्टेशन पर फंसी रही। राज्य पुलिस बल, रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस को उन स्टेशनों पर तैनात किया गया था जहां फोरम के कार्यकर्ताओं ने नाकेबंदी की थी।

Published: undefined

फोटोः IANS

अगले साल राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के लिए होने वाले चुनावों की पृष्ठभूमि में इस आंदोलन को काफी अहम माना जा रहा है। मंच के अध्यक्ष निखिल रे ने दावा किया कि उनकी ओर से पहले ही 12 घंटे की नाकाबंदी की घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि हमारी एकमात्र मांग अलग कामतापुर राज्य है। मंच के उपाध्यक्ष अमित रे ने कहा कि नाकाबंदी काफी सफल रही। उन्होंने कहा कि पुलिस पहले ही हमारे कई समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Published: undefined

अमित रे ने कहा कि शुरू में उन्होंने राज्य और केंद्र सरकारों के साथ बातचीत करके शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को उठाया। लेकिन न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार ने इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, ऐसे में रेल नाकाबंदी का सहारा लेने के लिए मजबूर हुए। आने वाले दिनों में हम इस मुद्दे पर बड़े आंदोलनों का सहारा लेंगे।

Published: undefined

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और असम के गोलपारा, धुबरी, बोंगईगांव और कोकराझार जिले, बिहार का किशनगंज जिला और नेपाल के झापा जिला को मिलाकर कामतापुर राज्य के गठन का प्रस्ताव है। दिसंबर 1985 में अस्तित्व में आए कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) द्वारा इस मांग को लेकर पहले भी सशस्त्र आंदोलन की घटनाएं हुई हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया